आखिर हम पैन कार्ड डाउनलोड करें तो कैसे करें ?
After all, how do we download PAN card?

खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है इस खास सीरीज में, जहाँ हम बात करने वाले हैं – खोए हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे प्राप्त करें, वो भी बिना नया पैन कार्ड बनवाए, बिना पैसे खर्च किए और बिना किसी दलाल के चक्कर में पड़े।

🧾 क्या होता है आमतौर पर?

जब पैन कार्ड गुम हो जाता है – जेब से गिर जाए, या कागजों में खो जाए – तो हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है: "नया बनवाना पड़ेगा!"
फिर शुरू होती है भाग-दौड़ – CSC सेंटर, जन सेवा केंद्र या किसी एजेंट के पास।

असल में सच ये है: हम पुराने पैन नंबर से ही पैन कार्ड दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 मिनट में!

🏛 भारत में दो संस्थाएं पैन कार्ड बनाती हैं:

  • NSDL
  • UTI

✅ आप अपना पैन कार्ड उसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जिस संस्था ने आपका पैन बनाया था।

🧠 एक बड़ा सवाल:

"हमें कैसे पता चले कि हमारा पैन कार्ड NSDL से बना है या UTI से?"

बहुत बढ़िया सवाल है! इसका भी एक बढ़िया और देसी जुगाड़ है – जो हम आपको सीरीज के अगले भाग में विस्तार से बताएंगे।

🔑 पैन डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीज़ें:

  • ✅ पैन नंबर
  • ✅ जन्मतिथि (Date of Birth)
  • ✅ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ✅ ईमेल आईडी

📘 अब आगे क्या?

अब समय है भटकना छोड़कर जानकारी से काम लेने का। इस सीरीज में हम step-by-step सीखेंगे:

  • आपका पैन किस संस्था से बना है, कैसे पता करें
  • NSDL और UTI दोनों से पैन डाउनलोड कैसे करें
  • और किन चीजों से बचें ताकि समय और पैसा दोनों बचे।

पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अगर आप वास्तव में अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में बने रहना क्योंकि जब तक पूरी प्रक्रिया आप लोग नहीं देखेंगे तब तक आप लोग अपना पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे आधा अधूरा ज्ञान हर समय नुकसानदायक होता है

सर्वप्रथम हम यानी NSDL वाली प्रक्रिया को अपनाएंगे

इसके लिए आप NSDL पैन कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होता है,आप इसमें मानेंगे सभी डिटेल को भरकर इसको सबमिट कर दीजिए,

NSDL Form

जब आप अपनी डिटेल भरकर सबमिट करते हैं,तो आपके सामने कुछ वेरिफिकेशन के स्टेप आएंगे जिसमें से मेल पर ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन का एक विकल्प होगा और आपके मेल पर एक ओटीपी जाएगा उसको आप लेकर इसके अंदर वेरीफाई कर लीजिए जैसे ही आप वेरीफाई करते हैं तो आपका पैन कार्ड आपके मेल आईडी पर चला जाता है और साथ ही साथ एक पीडीएफ आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है, अगर वेरिफिकेशन का मैसेज आप सभी के समक्ष ना आए तो कुछ इस प्रकार के मैसेज आपको दिखाई दे,तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने शुरू में ही कहा था की पैन कार्ड को दो संस्थाओं द्वारा बनाया जाता है तथा इस संस्था के द्वारा आपका पैन कार्ड अंतिम समय में नहीं बनाया गया है या इसी का मैसेज है अतः अब हम UTI के माध्यम से आपका पैन कार्ड डाउनलोड करके दिखाएंगे बस आप हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रियाओं का पालन करते रहिए

आपका पैन कार्ड यहां से नहीं UTI से बना है

अब आपकी ऊटी की साइड से जाकर अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना है

इसके लिए आप यूटीआई पन कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके समझ एक नया पेज ओपन होता है आप या फॉर्म भरकर के सबमिट कर दीजिए,जैसे आप सबमिट करते हैं तो आपके मेल पर एक ओटीपी चला जाता है अपने मेल का ओटीपी यहां पर इंटर कीजिए जैसे ही आप अपना ओटीपी यहां पर इंटर करते हैं तो आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है और साथ ही साथ आपकी मेल आईडी पर भी पहुंच जाता है

Step-01

Step-02

Step-03

आधार ओटीपी से बनाए गए पैन को डाउनलोड करना

जो पैन कार्ड फ्री में बनाए जाते हैं यथार्थ उनका कोई चार्ज नहीं लगता है उस पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें,जैसे ही आप इस क्लिक पर क्लिक करते हैं तो आपका आधार नंबर से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जैसे ही आप ओटीपी को डालते हैं आपका पैन कार्ड डाउनलोड होकर आपको प्राप्त हो जाता है

अतः हम आशा करते हैं कि आप लोग हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रियाओं के माध्यम से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर चुके होंगे,इस साइट पर पधारने के लिए धन्यवाद......

Scroll to Top